Author: Arvind Vinayak Baviskar

जलगांव | महाराष्ट्र –  के. नारखेड़े कंप्यूटर टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित KNCTIMTS – 2025 राज्य स्तरीय टैलेंट सर्च परीक्षा में ‘अ‍ॅम्बिशन कोचिंग क्लासेस’ के छात्र सिद्धेश संदीप अवचार ने जलगांव सेंटर में प्रथम स्थान प्राप्त कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। ​सिद्धेश ने इस कठिन परीक्षा में 300 में से 176 अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उसकी इस सफलता के पीछे माता-पिता और गुरुजनों का विशेष योगदान रहा है। ​सफलता के मुख्य सूत्रधार ​माता-पिता का सहयोग: सिद्धेश के पिता श्री संदीप सारंगधर अवचार और माता सौ. दीप्ती संदीप अवचार ने उसे हर कदम पर प्रेरित किया।…

Read More