Author: Rajesh Kumar Jangid

पूर्व विधायक शर्मा का सड़क स्वीकृति पर ग्रामवासियों ने जताया आभार।  राजेश कुमार जाँगीड /चौमूं जयपुर। सोमवार को चौंमू शहर के सुभाष सर्किल स्थित निज आवास पर डोला का बास और नृसिंहपुरा ग्रामवासियों ने सड़क स्वीकृति पर पूर्व विधायक रामलाल शर्मा का आभार व्यक्त किया। ग़ौरतलब है कि एसआरएफ मद से आज ग्राम डोला का बास में डोला का बास से रेनवाल रोड सड़क (रीको) तक और नृसिंहपुरा में सान्दरसर सड़क से डेहर की ढाणी खन्नीपुरा तक सड़क स्वीकृत की गई है। ग्रामवासियों द्वारा पूर्व विधायक रामलाल शर्मा का माला, साफा पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। पूर्व विधायक…

Read More