बॉलीवुड अभिनेत्री और सांसद जया बच्चन के हालिया बयान ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने पपराज़ी को “गंदे पैंट पहनने वाले, मोबाइल लेकर घूमने वाले, चूहों जैसा बर्ताव करने वाले” कहा। उनके इस टिप्पणी के बाद पपराज़ी समुदाय भड़क गया है।

फोटोग्राफर पल्लव पालीवाल सहित कई पपराज़ी ने चेतावनी दी है कि वे जया बच्चन और उनकी फैमिली को कवर नहीं करेंगे। ख़ासतौर पर जया के पोते अगस्त्य नंदा की फिल्म ‘इक्कीस’ के प्रमोशन को भी बायकॉट करने की बात कही जा रही है।

इस विवाद के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है—क्या जया बच्चन का बयान उचित था या पपराज़ी की प्रतिक्रिया? इंडस्ट्री में भी यह मुद्दा गरम है।

Visited 6 times, 1 visit(s) today
Share.
Leave A Reply

Uploading your documents

Please do not close or refresh this window.
This may take a few seconds.

Exit mobile version