पहली बार डिजिटल मीडिया यूनियन की स्थापना की गई है, जिसके अध्यक्ष बने विवेक मुस्कान बेनीपट्टी में आयोजित बैठक में मधुबनी–दरभंगा के करीब 60 डिजिटल पत्रकार हुए शामिल, बैठक में सर्वसम्मति से विवेक मुस्कान को अध्यक्ष मनोनीत किया गया।

वहीं अखलाक सिद्दीकी को उपाध्यक्ष, बिदेश्वर नाथ झा को सचिव और रंजीत कुमार झा को कोषाध्यक्ष चुना गया। इसके साथ ही 9 सदस्यों को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में नामित किया गया। विवेक मुस्कान ने कहा कि यह दायित्व मेरे लिए सम्मान के साथ-साथ एक बड़ी जिम्मेदारी भी है, जिसे मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाने का प्रयास करूँगा। मीडिया यूनियन की दूसरी बैठक मधुबनी जिले के बेनीपट्टी में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई।

पिछले सप्ताह आयोजित संगठन की पहली बैठक में जहाँ मात्र 7 सदस्य उपस्थित थे, वहीं आज की दूसरी बैठक में मधुबनी–दरभंगा से लगभग 60 डिजिटल पत्रकारों की सहभागिता रही। यह संगठन के प्रति बढ़ते विश्वास और एकजुटता को दर्शाता है। हमारा कारवां निरंतर आगे बढ़ रहा है।

बैठक में संगठन के संविधान निर्माण, सदस्यता की शर्तें, समिति के चुनाव की प्रक्रिया सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा कर निर्णय लिए गए। संगठन से जुड़े सदस्यों की अद्यतन सूची वेबसाइट पर अपडेट किए जाने, सदस्यता शुल्क एवं वार्षिक सहयोग राशि तय करने पर भी सहमति बनी।

यह भी निर्णय लिया गया कि यूनियन का वार्षिक सम्मेलन दरभंगा एवं मधुबनी जिला मुख्यालय में आयोजित किया जाएगा। आने वाले दिनों में संगठन की बैठकें मधुबनी एवं दरभंगा के सभी अनुमंडल और प्रखंडों में की जाएँगी। साथ ही आगामी वर्ष मार्च माह में पदाधिकारियों का चुनाव मतदान प्रक्रिया के माध्यम से संपन्न कराया जाएगा।

Visited 15 times, 1 visit(s) today
Share.
Leave A Reply

Uploading your documents

Please do not close or refresh this window.
This may take a few seconds.

Exit mobile version