‘मोबाइल वापसी’ पहल से 5.38 लाख रुपए से अधिक के मोबाइल बरामद

रिपोर्टर, कैलाश सोनी 

नारायणपुर, 7 जनवरी।
जिले में सामुदायिक पुलिसिंग को मजबूती देते हुए नारायणपुर सायबर पुलिस टीम ने अभियान ‘मोबाइल वापसी’ के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। सायबर सेल ने अलग–अलग स्थानों से 35 गुम मोबाइल बरामद कर उनके वास्तविक स्वामियों को विधिवत सुपुर्द किए। बरामद मोबाइलों की अनुमानित कीमत 5 लाख 38 हजार रुपए से अधिक बताई गई है। अपने मोबाइल वापस पाकर उपभोक्ताओं के चेहरों पर खुशी साफ नजर आई।

यह अभियान , , एवं के मार्गदर्शन में संचालित किया गया। नक्सल विरोधी अभियानों में निरंतर सफलता के साथ-साथ जिले में जन–विश्वास बढ़ाने की दिशा में यह पहल महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

सायबर सेल को जिले के विभिन्न थानों से मोबाइल गुमशुदगी और सायबर फ्रॉड से जुड़े आवेदन लगातार मिल रहे थे। इन मामलों को गंभीरता से लेते हुए उप पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत देवांगन, नोडल अधिकारी सायबर सेल के पर्यवेक्षण में विशेष टीम गठित कर खोजबीन की गई। तकनीकी जांच और समन्वय के माध्यम से मोबाइलों को ट्रेस कर बरामद किया गया।

आज कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों द्वारा मोबाइल स्वामियों को सुपुर्दनामा पर मोबाइल सौंपे गए। इस विशेष अभियान में निरीक्षक दिनेश कुमार चन्द्रा, सहायक उप निरीक्षक राजकुमार शोरी तथा आरक्षक संदीप चौहान, जयलाल पोटाई, कमलेश साहू, आशीष ध्रुव, सुमित नाग, रामचन्द्र यादव और राजु बघेल की भूमिका उल्लेखनीय रही।

सायबर सुरक्षा को लेकर पुलिस की अपील

  • मोबाइल गुम होने पर तत्काल www.ceir.gov.in पोर्टल पर सूचना दर्ज करें तथा नजदीकी थाना/सायबर सेल से संपर्क करें।
  • मोबाइल का पासवर्ड और सुरक्षा सेटिंग्स हमेशा सक्रिय रखें।
  • बैंकिंग सायबर फ्रॉड की स्थिति में तुरंत 1930 टोलफ्री नंबर पर कॉल करें या https://cybercrime.gov.in पर 24 घंटे के भीतर शिकायत दर्ज करें।

नारायणपुर पुलिस की यह पहल न सिर्फ गुमशुदा संपत्ति की वापसी का भरोसा दिलाती है, बल्कि सायबर अपराध के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में भी एक सशक्त कदम साबित हो रही है।

Visited 4 times, 1 visit(s) today
Share.
Leave A Reply

Uploading your documents

Please do not close or refresh this window.
This may take a few seconds.

Exit mobile version