जलगांव | महाराष्ट्र –  के. नारखेड़े कंप्यूटर टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित KNCTIMTS – 2025 राज्य स्तरीय टैलेंट सर्च परीक्षा में ‘अ‍ॅम्बिशन कोचिंग क्लासेस’ के छात्र सिद्धेश संदीप अवचार ने जलगांव सेंटर में प्रथम स्थान प्राप्त कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

​सिद्धेश ने इस कठिन परीक्षा में 300 में से 176 अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उसकी इस सफलता के पीछे माता-पिता और गुरुजनों का विशेष योगदान रहा है।

​सफलता के मुख्य सूत्रधार

​माता-पिता का सहयोग: सिद्धेश के पिता श्री संदीप सारंगधर अवचार और माता सौ. दीप्ती संदीप अवचार ने उसे हर कदम पर प्रेरित किया। माता ने घर की जिम्मेदारियों के साथ-साथ उसकी पढ़ाई की तैयारी में सक्रिय भूमिका निभाई, तो वहीं पिता ने निरंतर उसका उत्साहवर्धन किया।

​संस्थान का मार्गदर्शन: अ‍ॅम्बिशन कोचिंग क्लासेस के संस्थापक दीपक देविदास सोनार सर ने स्वयं सिद्धेश के व्यक्तिगत अभ्यास और मार्गदर्शन पर विशेष ध्यान दिया।

​”शिक्षकों के सही मार्गदर्शन, माता-पिता के प्रोत्साहन और विद्यार्थी की कड़ी मेहनत के तालमेल से ही यह बड़ी सफलता संभव हो पाई है।” — दीपक सोनार (संस्थापक)

​शिक्षक टीम का योगदान

​इस उपलब्धि में क्लासेस की पूरी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। रमेश पाटिल सर, प्रदीप पाटिल सर, विजया चवरे मैडम, दीप्ती मैडम, पूनम मैडम, खुशी सपकाले मैडम और लोकेश पाटिल सर के मार्गदर्शन ने विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को बढ़ाने में मदद की।

​सिद्धेश अवचार जलगांव स्थित प्रोग्रेसिव इंग्लिश मीडियम स्कूल में कक्षा चौथी का छात्र है। उसकी इस शानदार सफलता पर शैक्षणिक, सामाजिक क्षेत्रों और अभिभावकों द्वारा उसे ढेर सारी बधाइयां और शुभकामनाएं दी जा रही हैं।

Visited 14 times, 1 visit(s) today
Share.
Leave A Reply

Uploading your documents

Please do not close or refresh this window.
This may take a few seconds.

Exit mobile version