सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की दरभंगा शाखा में आज एनआरआई डेस्क का शुभारंभ किया गया

 

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की दरभंगा शाखा में आज एनआरआई डेस्क का शुभारंभ किया गया। इस एनआरआई डेस्क का उद्घाटन क्षेत्रीय प्रमुख श्री अरूप कुमार मंडल द्वारा फीता काटकर किया गया। इस पहल का उद्देश्य अनिवासी भारतीय (एनआरआई) ग्राहकों को समर्पित एवं विशेष बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराना है।

इस अवसर पर श्री अरूप कुमार मंडल ने कहा कि दरभंगा शाखा में एनआरआई डेस्क की स्थापना बैंक की ग्राहक-केंद्रित सोच को दर्शाती है। इससे एनआरआई ग्राहकों को तेज, पारदर्शी एवं सुविधाजनक बैंकिंग सेवाएं प्राप्त होंगी तथा बैंक और ग्राहकों के बीच विश्वास और सुदृढ़ होगा।

श्री राम ललित सिंह, शाखा प्रबंधक, दरभंगा ने कहा कि एनआरआई डेस्क के माध्यम से अनिवासी भारतीय ग्राहकों को एक ही स्थान पर व्यक्तिगत एवं विशेष सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। यह पहल सेवा गुणवत्ता में सुधार लाने के साथ-साथ क्षेत्र में बैंक की साख को और मजबूत करेगी।

उद्घाटन समारोह में श्री पंकज चौधरी, मुख्य प्रबंधक, क्षेत्रीय कार्यालय, दरभंगा शाखा के अधिकारी एवं कर्मचारीगण तथा बैंक के सम्मानित ग्राहक उपस्थित रहे।

Visited 12 times, 1 visit(s) today
Share.
Leave A Reply

Uploading your documents

Please do not close or refresh this window.
This may take a few seconds.

Exit mobile version