पूर्व विधायक शर्मा का सड़क स्वीकृति पर ग्रामवासियों ने जताया आभार।
राजेश कुमार जाँगीड /चौमूं जयपुर। सोमवार को चौंमू शहर के सुभाष सर्किल स्थित निज आवास पर डोला का बास और नृसिंहपुरा ग्रामवासियों ने सड़क स्वीकृति पर पूर्व विधायक रामलाल शर्मा का आभार व्यक्त किया। ग़ौरतलब है कि एसआरएफ मद से आज ग्राम डोला का बास में डोला का बास से रेनवाल रोड सड़क (रीको) तक और नृसिंहपुरा में सान्दरसर सड़क से डेहर की ढाणी खन्नीपुरा तक सड़क स्वीकृत की गई है। ग्रामवासियों द्वारा पूर्व विधायक रामलाल शर्मा का माला, साफा पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। पूर्व विधायक शर्मा ने सभी ग्रामवासियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर महेश शर्मा, ओमप्रकाश, सोविवीर सिंह, महावीर सिंह, सोहन शर्मा, प्रभु नारायण शर्मा, मगन शर्मा, गोपाल शर्मा बजरंग मीना, तोफ़ान मीणा, मालीराम पटवारी, गिरधारीलाल, जीवतराम फोजी, हंसराज, बीरबल, साँवर मल, पूरण, गोपीराम, जेपी, रामचंद्र, लालाराम, सोहन पारीक, दामोदर आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
